




एक आदमी घबराया सा अपने बेटे को अस्पताल लाया
 आदमी – डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है
 डॉक्टर – क्यों क्या हुआ ?
 आदमी – पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था
 आज 8 बजे ही आँख बंद करके पड़ा है
 अचानक बेटा उठा –
 अरे मुझे कहाँ उठा लाये आज मोबाइल खराब है
 इसलिए 8 बजे ही सो गया था 🙂 🙂
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
 लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
 दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
 लड़की –
 .
 .
 .
 .
 ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
 दुकानदार बेहोश 🙂 🙂
बेटी बाथरूम से निकली तो भी उसके हाथ में फोन लगा था
 पापा – हमेशा फोन में लगी रहती है
 बेटी – सॉरी डैड
 पापा – तू जब फ्री होती है तो क्या करती है
 बेटी – फोन चार्ज करती हूँ
 पापा – और फ्री कब होती है!
 बेटी – जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है 🙂 🙂
 डैड बेहोश 🙁
 
  
		 
		 
		 
		 
		