40+ Happy New Year Wishes Shayari Motivational Quotes in Hindi

Get Selected Happy New Year Shayari, Wishes, Motivational Quotes in Hindi With Images You Can Free Download and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

Download Nav Varsh Ki Aapko Hardik Shubhkamnaye Wishes in Hindi Images
Download Nav Varsh Ki Aapko Hardik Shubhkamnaye Wishes in Hindi Images

नए वर्ष में नए सपने लेकर आया नया साल
लोगों में खुशी बढ़ाएगा नया साल
सब मिल जुल कर एक साथ रहे
आप सभी को आगे बढ़ाए यह नया साल !!


न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आये,
खुदा करे के नया साल सब को रास आये,
खुशियां, हंसी, ख्वाहिशें,
आने वाला साल आपके लिए सब कुछ लाए


आप पास होते तो करते kiss,
दूर रहते हो तो करते हम आपको miss
अपनों को अवॉयड करने का न लेते rish
इसलिए आपको सबसे पहले


Happy New Year Images Wishes in Hindi Free Download
Happy New Year Images Wishes in Hindi Free Download

तुमको देखकर फिर से ख्याल आएगा,
दिल को मेरे फिर से करार आयगा।
चाहत भरी नजरें जब फिर मिलेंगी,
टूट कर तुझपे मुझे प्यार आयेगा।
आज मिलो तो सही आके इक पल के लिए।
इक पल के बाद फिर नया साल आयेगा!


हे मेरे प्यारे मै विश करता हूँ की
आप सारे डरों पर जीत हासिल कर लो,
हर सपने पुरे हो जाए,
आपकी आँखों में एक आँसू न हो,
मै तुम्हारे कानों में ये कहता हूं
की नया साल आपके लिए ख़ुशी से भरा हो!


 

Sada Door Raho Gum Ki Parchaiyon Se New Year Shayari Wishes in Hindi
Sada Door Raho Gum Ki Parchaiyon Se New Year Shayari Wishes in Hindi

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!


ज़िंदगी का हर लम्हा खुशी से झूम उठेगा
नए साल का जश्न अब कभी नहीं रुकेगा !!


जो बीत गया सो बीत गया,
कट जाता जीवन उसकी खोज में,
जिस सफलता के हित तू है बिछाए रे,
भूल जा कल को, नए साल में अब नए गीत बनाए रे!


हर लम्हे को खुलके जी लीजिये और भी खुशियों का
इन्तजार करिए मिले जो भी उसको दिल से
प्यार करिए इस साल फिर से एडवांस में
मेरा हैप्पी न्यू इयर स्वीकार करिए!


Beete Lamho Ko Bhul Jao Happy New Year Wishes in Hindi Status
Beete Lamho Ko Bhul Jao Happy New Year Wishes in Hindi Status

बीते लम्हों को भूल जाओ,
खुशियों के रंग में डूब जाओ।
हर पल नया एहसास होगा,
इस साल कुछ खास होगा।
Happy New Year!


कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
नव वर्ष की शुभकामनायें!


आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!


Nav Varsh Ki Aapko Hardik Shubhkamnaye New Year Greeting Images in Hindi
Nav Varsh Ki Aapko Hardik Shubhkamnaye New Year Greeting Images in Hindi

हर लम्हा मुस्कराहट से भरा गुजरे
हर दिन आपका चाहत भरा गुजरे
खुशियों की बरसात होती रहे यूं ही
हर एक साल राहत भरा गुजरे!


रातें हैं अँधेरी लेकिन दिन में है उजाला,
दुआ करता हु आप का हर दिन हो निराला,
सो मेरे प्यारे कभी भी न डरना जिंदगी से,
God हमेशा आपके साथ है। विश यू अ “ब्राण्ड न्यू ईयर


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल
हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year Wishes in Hindi


खिली धुप और भी चमकदार हो जाए
आपके चमन में फिर से बहार हो जाए
हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूँ
नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए!


Mubarakh Ho Tumhe Nav Varsh Ka Mahina New Year Wishes in Hindi
Mubarakh Ho Tumhe Nav Varsh Ka Mahina New Year Wishes in Hindi

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
मेरे दोस्त दिल से है मेरी तम्मना!


अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आप को न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर


दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल!


Apki Jeet Se Arambh Ho Nav Varsh New Year Wishes in Hindi
Apki Jeet Se Arambh Ho Nav Varsh New Year Wishes in Hindi

अबकी जीत की पुकार से आरम्भ हो,
इस वर्ष का ऐसा शुभारम्भ हो।
आशाओं का दीपक फिर से प्रज्ज्वलित हो
अँधेरा, ज्ञान के दीपक से ज्वलित हों।
न गुमान हो खुद में किसी बात का
व्यवहार में आपके कुशलता का सतम्भ हो!


किसी की पैदाइश होती है,
तो किसी की मौत होती है,
फिर भी जलती रहती है
जीवन की ज्योत यही!


Hum Aapko Karte Hai Miss Happy New Year Wishes in Hindi
Hum Aapko Karte Hai Miss Happy New Year Wishes in Hindi

मछली को English में कहते हैं Fish
हम आपको बड़ा करते हैं Miss
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
इसलिए सबसे पहले आपको
कर रहे हैं दिल से Wish
Happy New Year


सजाये यह साल आपके जीवन का सबसे हसीन पल
हर ख्वाब हो पूरा हर मंज़िल हो हासिल
दिल से दुआ है हमारी
नया साल हो आपको सबसे प्यारा साथी
नया साल मुबारक


इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे,
और तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों के तले
Happy New Year


Motivational Happy New Year Wishes in Hindi Status
Motivational Happy New Year Wishes in Hindi Status

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल
हैप्पी न्यू इयर


जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते,
आपको नया साल मुबारक हो


नए वाले हर एक दिन नया हो
तेरे साथ बिताना हर खुशखबरी का जश्न हो
तेरे साथ ये सफर हमेशा रहे
इस प्यार की कहानी कभी न रुकने पाए!


Safalta Se Saje Har Kadam Motivational New Year Quotes in Hindi
Safalta Se Saje Har Kadam Motivational New Year Quotes in Hindi

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ,
सपनों की राह हो अब आसान।
सफलता से सजे हर कदम आपका,
नया साल मुबारक हो, हर पल हो ख़ुशहाल आपका!


कदम चूमे सितारें आसमान से उतरके,
ऐसे बुलंदियों पर मुकाम हो आपका,
हर कोई मिलते ही अदब से बात करे
जिन्दगी में ऐसा ही काम हो आपका ।
जब भी जिक्र हो लोगों में खुशमिजाजी का,
हर एक लव पर बस नाम हो आपका!


दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से चाँद की
रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़!


Miss You Happy New Year Shayari in Hindi Wishes
Miss You Happy New Year Shayari in Hindi Wishes

चलता रहेगा ये जिंदगी का कारवां,
यूंहीं साल गुजरते जाएंगे,
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताए हैं,
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे


सदा तेरे दिल में बना रहा हूं
कभी ना हो हमारे बीच इकरार
तेरी बांहों में मेरी बांहें रहें
सात जन्म तक चले हमारा प्यार
हैप्पी न्यू ईयर!


Khushiyon Se Bhar Jaye Har Kona Happy New Year Wishes in Hindi Status
Khushiyon Se Bhar Jaye Har Kona Happy New Year Wishes in Hindi Status

गुज़रा वक्त सिखाए नए सबक,
आने वाला पल दे नई चहक।
खुशियों से भर जाए हर कोना,
आपके जीवन का बने हर पल सोना।


नया सवेरा एक नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ


Jihne Sapne Dekhna Accha Lagta Hai Motivational New Year Quotes in Hindi
Jihne Sapne Dekhna Accha Lagta Hai Motivational New Year Quotes in Hindi

जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है
उन्हें रात छोटी लगती है
और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है
उन्हें हर साल छोटी लगती है


डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट


कुछ तो बात रही होगी जाते हुए लम्हों में
जिसके जाने से दिल उदास हो रहा है।
जब तक हमारे संग था न कद्र की हमने
अब ना जाने क्यूं बहुत ही ख़ास हो रहा है।


Ganesh Ji Ka Aashirvad Mile Happy New Year Wishes in Hindi Status
Ganesh Ji Ka Aashirvad Mile Happy New Year Wishes in Hindi Status

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से खुशिया मिले
इस रब से और प्यार मिले सब से ये दुआ है
हमरे दिल से ” न्यू ईयर मुबारक


तेरी हर हसरत को पूरा करूंगा
तेरे लिए हमेशा मुजरा करूंगा
कभी दूर न जाना तुम मुझसे
इस दिल को सदा तेरे प्यार से भरूंगा!


Naye Saal Ke Liye Shayari Acchi Acchi Happy New Year Wishes in Hindi
Naye Saal Ke Liye Shayari Acchi Acchi Happy New Year Wishes in Hindi

चमके हर कोना, सजे हर द्वार,
सपनों का उजाला करे सब निखार।
दिल में हो उमंग और सुकून का वास,
आपके लिए हो ये साल बहुत खास!

Also Read This

आपको नव वर्ष की शुभकामनाएं | Happy New Year Wishes in Hindi

रिश्ते को यूं ही बनाये रखना! New Year Wishes Shayari Quotes in Hindi



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top