30+Bhagwan Shri Krishna Quotes in Hindi Images

30+ Best Quotes, Thoughts and Sayings in Hindi By Bhagwan Shri Krishna With Images. You Can Download Free and Share on your facebook, instagram and whatsapp status update.

जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता
वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है। ।


केवल प्रेम के द्वारा ही
तुम मुझे जीत सकते हो,
और वहां मुझे खुशी-खुशी जीत लिया गया है


Bhagwan Shri Krishna Janam Mrityu Quotes in Hindi
Bhagwan Shri Krishna Janam Mrityu Quotes in Hindi

श्री कृष्ण कहते है की
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।


Agar Insaan Chup Shant Ho Jaye To Shri Krishna Quotes in Hindi
Agar Insaan Chup Shant Ho Jaye To Shri Krishna Quotes in Hindi

ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए
तो मान लेना वह भीतर से टूट चुका है। ।


Jeevan Main Acchi Safalta Ke Liye Krishna Quotes in Hindi
Jeevan Main Acchi Safalta Ke Liye Krishna Quotes in Hindi

न हार चाहिए ना जीत चाहिए,
जीवन में अच्छी सफलता के लिए
परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहियें।।


Sab Se Khoobsurat Jagah Hai Shri Krishna Quotes in Hindi
Sab Se Khoobsurat Jagah Hai Shri Krishna Quotes in Hindi

इस संसार में देखने के लिए
बहुत सारे खूबसूरत स्थान है,
पर सबसे खूबसूरत जगह है,
बंद आंखों से अपने भीतर देखना


Satya He Ek Matra Sidi Hai Shri Krishna Quotes in Hindi
Satya He Ek Matra Sidi Hai Shri Krishna Quotes in Hindi

जैसे समुद्र के पार जाने के लिए
नाव ही एकमात्र साधन है
उसी प्रकार स्वर्ग के लिए
सत्य ही एकमात्र सीढ़ी है कुछ और नहीं


Bhagwan Shri Krishna Krodh Quotes in Hindi
Bhagwan Shri Krishna Krodh Quotes in Hindi

जैसा दर्पण धूल से अर्थ अस्पष्ट होता है
वैसे ही क्रोध से बुद्धि अस्पष्ट होती है


Work Kaam Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna
Work Kaam Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna

अपने अनिवार्य कार्य करो,
क्योंकि वास्तव में कार्य करना
निष्क्रियता से बेहतर है


Is Bhautik Sansar Ka Niyam Hai Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna
Is Bhautik Sansar Ka Niyam Hai Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna

इस भौतिक संसार का यह नियम है
जो वस्तु उत्पन्न होती है, कुछ काल तक रहती है
अंत में लुप्त हो जाती है चाहे वे शरीर हो, फल हो।


भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।


Santusti Asantust Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna
Santusti Asantust Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna

जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है
उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा।


Umra Aur Paison Par Ghamand Quotes in Hindi by Shri Krishna
Umra Aur Paison Par Ghamand Quotes in Hindi by Shri Krishna

अपनी उम्र और पैसों पर
कभी भी घमंड मत करना क्योंकि
जो चीज गिनी जा सकती है
वो यकीनन खत्म हो जाती है


Jeevan Main Sukh Dukh Quotes in Hindi by Shri Krishna
Jeevan Main Sukh Dukh Quotes in Hindi by Shri Krishna

धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है
उसी प्रकार जीवन में सुख दुःख आता जाता रहता है


कभी भी किसी पर पूरी तरह भरोसा ना करें
लेकिन लोगों से प्यार करो
अपना पूरा भरोसा केवल कृष्ण में रखो


आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से
अज्ञान के संदेह को अलग कर दो अनुशाषित रहो उठो


Divyata Dusron Main Shakti Jagane Main Hai Krishna Quotes in Hindi
Divyata Dusron Main Shakti Jagane Main Hai Krishna Quotes in Hindi

दिव्याता केवल शक्तिशाली होने में नहीं,
बल्कि वास्तविक दिव्याता दूसरों में शक्ति जाग्रत करने में है।।


मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता,
और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।


Trust Bharosa Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna
Trust Bharosa Quotes in Hindi by Bhagwan Shri Krishna

जिंदगी में सदैव अवसरों का आनंद लेना चाहिए,
लेकिन किसी के भरोसे को तोड़कर नहीं।


Sab Kuch Hasil Nahi Hota Zindagi Main Shri Krishna Quotes in Hindi
Sab Kuch Hasil Nahi Hota Zindagi Main Shri Krishna Quotes in Hindi

सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी में,
यहां किसी का काश तो किसी का अगर रह जाता है।


व्यर्थ की चिंता और भय एक रोग के समान है,
जो आपकी आत्मीय शक्ति को छिन्न करती है।


आत्मा विनाशकारी नर्क के तीन द्वार है,
वासना क्रोध और लालच इनका त्याग करें।


मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।


Jo Hua Acha Hua Jo Hoga Acha Hoga Shri Krishna Quotes in Hindi
Jo Hua Acha Hua Jo Hoga Acha Hoga Shri Krishna Quotes in Hindi

जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा,
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो,
कर्म ऐसा जो स्वार्थ, रहित पाप रहित हो।


Ahankar Ego Quotes in Hindi By Bhagwan Shri Krishna
Ahankar Ego Quotes in Hindi By Bhagwan Shri Krishna

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो,
परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है।


Ghamand Thoughts in Hindi By Bhagwan Shri Krishna
Ghamand Thoughts in Hindi By Bhagwan Shri Krishna

कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना
पत्थर भी भारी होकर
पानी में अपना वजूद खो देता है।


Krodh Anger Quotes and Thoughts in Hindi By Shri Krishna
Krodh Anger Quotes and Thoughts in Hindi By Shri Krishna

तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे
तुम्हारा क्रोध खुद ही तुम्हें दंडित करेगा


जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है
वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए


Bura Samay Bad Time in Life Shri Krishna Quotes in Hindi
Bura Samay Bad Time in Life Shri Krishna Quotes in Hindi

जब जिंदगी में बुरा समय आए
तब समझ लेना कि अच्छे कर्म का समय आ गया है


मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है


यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top