
२ बातें मानसिक दुर्बलता प्रकट करती है
एक बोलने के अवसर पर चुप रहना
दूसरा चुप रहने के अवसर पर बोलना!!
2 Baatein Mansik Durbalta Prkat Karti Hai
Ek Boolne Ke Awsar Par Chup Rahna
Dusra Chup Rahne Ke Awsar Par Boolna!! ~ Anmol Vachan Quotes
अजीब लोग हैं यहां पर
मेरी नाकामी उन्हें चुपचाप देखा नहीं जाता
और
मेरी कामयाबी उन्हें हजम नहीं होता।
अजीब दस्तूर है इस जमाने का
उड़ने वाले को गिराने का और
गिरने वाले से मुंह मोड़ लेने का..
गिरना भी अच्छी बात है पर शर्त यह है कि
हर बार ठोकर नया होना चाहिए…..
गिरिये, गिरना अच्छी बात है पर फिर से उठकर
दौड़ने के लिए पास में वजह होना चाहिए।
जो डूबने से नहीं डरते है
वही एक दिन लहरों के ऊपर तैरते हैं।