वाणी मर्यादा तोड़े तो “सर्वनाश” Motivational Anmol Vachan Quotes in Hindi

Vani Voice Quotes in Hindi With Images
Vani Voice Quotes in Hindi With Images

पानी मर्यादा तोड़े तो “विनाश”
“और”
वाणी मर्यादा तोड़े तो “सर्वनाश”
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो!

Pani Maryada Tode To Vinash
Aur….
Wani Maryada Tode To Sarvnash
Isliye Hamesha Apni Vani Par Sayam Rakho..!!


चाहें कितना भी ऊंचा पद प्राप्‍त कर लो,
चाहें कितनी भी बड़ी डिग्रियॉं हासिल कर लो
अगर बोलने की तमीज और इंसानियत नहीं सीखीं
तो वो इंसान अनपढ़ के बराबर है!


वाणी में भी अजीब शक्ति होती है,
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता,
और मीठा बोलने वाले की मिर्ची तक बिक जाती है!


Kab Kaha Kya Kehna Hai Quotes in Hindi Anmol Vachan
Kab Kaha Kya Kehna Hai Quotes in Hindi Anmol Vachan

क्या कहना है
यह एक चतुर व्यक्ति जानता है
परंतु कहना भी है या नहीं,
यह सिर्फ एक बुद्धिमान को ही पता होता है!


संसार रूपी वृक्ष पर अमृत समान दो फल मिल सकते हैं,
एक है मीठी वाणी और दूसरा फल है अच्‍छे लोगों की
संगत, जिन लोगों के पास ये दो फल हैं
उनके जीवन में कभी भी दुख नहीं आते!

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top