Download Free Happy Independence Day Images and Wallpapers in Hindi for Instagram, Facebook, Whatsapp Status Update, Best Independence Day Shayari and Quotes in Hindi
समस्त भारतीयों को भारत को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
और प्रार्थना है कि प्रत्येक भारतीय
बिना किसी भेदभाव के
सच्चे अर्थों में स्वतंत्र भाव से जीवन जी सके।
🇮🇳🇮🇳जय हिंद जय हिंदी 🇮🇳🇮🇳
तुम्हारे कर्म हैं इसकी शान,
तुम्हारे धर्म हैं इसकी मान।
तुम इससे हो, ये तुमसे है,
इस बात का रखना ध्यान।।
-Saurabh Mishra
वीरों की लहू से
ये हमारा गण बना
जिसे हमाने गणतंत्र दिवस बनाया है
और वो वीर शहीद हुए
तब हम स्वतंत्र हुए और
तभी हम स्वतंत्रता दिवस मनाते है
जय हिन्द
स्वतंत्रता अनमोल है।
स्वर्ग से बड़ा जिसका गौरवगान,
न्यारा वो अपना हिंदुस्तान।
हर शख्स में बसता हिंदुस्तान,
आज़ाद वतन हमारा हिंदुस्तान।
न हिंदू लड़े, न सिक्ख , न लड़े मुसलमान ,
न पारसी , न बौद्ध, न ईसाई, न लड़े जैन।
आज़ादी के लिए जिन्होंने दे दी अपनी जान,
वे सब के सब थे हिंदुस्तान के नेक इंसान।।
सर को ना झुकने दिया
दुश्मनों के सामने
तिरंगा लहराते रहे उनके सामने
ऐ वतन मेरे वतन,
तुझपे हमको नाज है,
मेरी जान मेरी ख़ुशी,
सब तुझपे कुर्बान है
ऐ वतन तेरे लिए हम ,
सबकुछ कर जायेंगे,
अपनी मातृभूमि की
रक्षा के लिए,
दुश्मनों से लड जायगें ।।
खुलें आसमान में तिरंगा,
लहराना नहीं होता,
इसका मोल उससे पूछो जो,
कभी दहेज की आग में तो कभी,
राह चलते किसी के हवस का,
शिकार हो जाते हैं,
देश का सम्मान
शहीदों का सम्मान
संविधान का सम्मान
हमारा आत्म सम्मान
देशवासियों का स्वाभिमान
हाँ
ध्वज
प्रतीक
देशभक्ति
हो अनुरक्ति
न्योछावर प्राण
रखे देश की आन
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यूँ न शब्दों में तोल
ये है अति अनमोल
मुश्किल से पाई हैं
वीरों ने जान गवाई है
माँ भारती की रँगबसंती
चुनरिया लहराई है
भगाकर फिरंगियों को
विजय पताका फहराई है ।।
सिर पर जिसके पर्वतों का ताज है…
माटी और हरीयाली का वदन है..
नदियों के गहने है…
सागर का दरपन है..
मुझे गर्व है..
यह कहते हुए कि…
यह मेरी मातृभूमि है..
भारत 🧡⚪💚..
आगाज दे रहा है,
आसमान में बुलंदियों में
नया इतिहास रच रहा है।
यूं ही नहीं मिली है ये आजादी हमें
इस भारत मां के लिए ना जाने कितने शहीद हुए
कितनों को इतिहास में जगह मिली
कितने बेनाम ही शहीद हुए
Jay Hindustan