15 August Independence Day Status for Whatsapp

15 August Happy Independence Day Status for Whatsapp
15 August Happy Independence Day Status for Whatsapp

जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।


बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।


दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं। Vande Matram


जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।


अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,


15 August Happy Independence Day Best Status for Whatsapp

Happy Independence Day Hindi Status for Whatsapp
Happy Independence Day Hindi Status for Whatsapp

Freedom was taken by the blood that was given.
Happy Independence Day.


Freedom is nothing but a chance to be better.


Freedom is a Precious gift of our freedom fighters.


One nation, One vision, One identity,
No nation is perfect, it needs to be made perfect.
Happy Independence Day!


Let us come together to facilitate our glorious nation
and feel proud to be Indian! Wish you a Happy Independence Day!


Celebrate the free spirit of India
May this Independence Day Fills your life happiness and prosperity
Happy Independence Day


Sarfaroshi ki tamanna ab hamare dil me hai,
Dekhna hain jor kitna, baju-e-qatil mein hain


Jo log dusro ko azadi nhi dete,
unhe khud b iska hk nhi hota


Na poocho jamane ko, ki kya humari kahani hain,
Humari pehchaan to sirf ye h ki hum Hindustani h


Ye mat puchho ki vatan ne tumhein kya diya h,
ye puchho ki tumne vatan ke liye kya kiya hai ?


जय हिंद,वन्देमातरम, अमर जवान
दुश्मन की मिट्टी पर हम यू तिरंगा लहराकर आएंगे
शहीद हुए वीर-सपूतों की शहादत पर हम मिलकर दीप जलाएंगे
उनकी अमर गाथाओं को कलम से लिखते जाएंगे
आजादी के इस पावन पर्व पर हम उनके गौरव के लिए राष्ट्रगान और देश भक्ति गीत गाएंगे
स्मरण कर उनके बलिदान को,ह्रदय से शांति रूपी पुष्प चढ़ाएंगे
लिखकर अमर जवान,जय हिंद,वन्देमातरम
अपनी कलम की शोभा बढ़ाएंगे।
लिखकर कुछ देश भक्ति कविताएं, उसे राष्ट्रबोध पुस्तक में छिपवाएँगे,
आने वाली भविष्य की पीढ़ी को हम राष्ट्रबोध से अवध or परिचय करवाएंगे।
सुनाकर राष्ट्रभक्ति की कुछ कविताएं, हम उनके मनोबल को बढ़ाएंगे,,,
अवध जी और अंकित जी जैसे गुरु के सान्न्ध्यि में हम यू ही लिखते जाएंगे।
देश की प्रगति में कुछ सहयोग कर हम ऐसे ही आगे बढ़ते जाएंगे,,
देश को आजाद,उन्मुक्त,आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम हद से गुजर जाएंगे।
सबका साथी,🌈
Indian writer🇮🇳🤘
Trailblazer mahi raj💗


स्‍वतंत्रता का मोल बड़ा है,
तू समझ इसे अनमोल;
पर इसका मतलब ये नहीं,
जो जी में आए बोल !
मिली आजादी अभिव्यक्ति की,
अपने विचार तू बोल,
पर लगे ठेस नहीं और किसी को,
खुद हिये तराजू तोल !


हे तुम्हें ये तन समर्पित मातृभूमि भारती
हे तुम्हें ये मन समर्पित जन्मभूमि स्वार्ती
हे तुम्हें ये धन समर्पित कर्मभूमि मारुति
हे तुम्हें ये कलम समर्पित हैं तेरे विद्यार्थी

तेरी रक्षा के लिए मां देख तेरे लाल हम है
तेरी रक्षा के लिए मां हाथ रख्खे भाल हम है
तेरी रक्षा के लिए मां हटा रहे सब जाल हम है
तेरी रक्षा के लिए मां कालों के भी काल हम है

तेरी रक्षा के लिए खेतों में गड़े हैं ग्राम वासी
तेरी रक्षा के लिए मां आ गये है सब प्रवासी
तेरी रक्षा के मां फौजी नित्य सीमा में खड़े हैं
तेरी रक्षा के लिए मां रामराज्य के लिए बड़े है


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top