कोई भी काम शुरू करने पे पहले खुद से तीन सवाल जरूर पूछें।
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूंगा ?
Koi Bhi Kaam Suru Karne Se Pahile
Khud Se 3 Sawal Jarur Puche:-
“Main Aisa Kyo Karne Jaa Raha Hun?
Iska Kya Parinaam Hoga ?
Kya Mein Safal Rahuga ?”
इंसान कितना ही अमीर क्यों न बन जाए,
तकलीफ बेच नहीं सकता और सुकून खरीद नहीं सकता!
दुआंए मागने से किसका भला होता है,
मिलता तो वहीं है जो हमने बोया होता है!
खेत बेचकर नौकर लेना आसान है,
लेकिन ईमानदारी से
नौकरी करके खेत लेना मुश्किल है
नौकरी ज़रूर करो, पर पूर्वजों के खेत ना बेचो,
वर्ना फसल और नस्ल दोनो बर्बाद हो जायेंगी!
जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे
तो कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक आदमी को
भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरूरत नहीं!
जब तक कोई बेटा खुद बाप नहीं बन जाता,
तब तक उसे पिता का हर निर्णय बुरा लगता है!
मिलता तो बहुत है, इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसकी की करते है,
जो हासिल न हो सका!
मनुष्य का सबसे सच्चा साथी
उसका स्वास्थ्य हैं,
जिस दिन स्वास्थ्य ने साथ छोड़ा!
मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता है!
कोई खाली नहीं है, भरे हुए हैं सभी,
कोई प्रेम से भरा है, कोई घृणा से,
कोई स्मृतियों और कोई दु:ख से!
जो इंसान मन की तकलीफों को
नहीं बता पाता उसे ही गुस्सा
सबसे ज्यादा आता है!
Also Read This
10 Best Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi Status
अनमोल वचन / सुविचार Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi