मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!

Happy Indian Independence Day Wishes for Muslims in Hindi
Happy Indian Independence Day Wishes for Muslims in Hindi

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत!!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।


Muqammal Hai Ibadat Aur Main Vatan Eman Rakhta Hun,
Watan Ke Shan Ki Khatir Hatheli Pe Jaan Rakhta Hun!!
Kyo Padhte Ho Meri Ankho Main Naksha Pakistan Ka,
Musalman Hoon Main Saccha, Dil Main Hindustan Rakhta Hun!!
Hindustan Jindabad, Jai Hind, Jai Bharat!!


प्राणों को करते न्योछावर अपने पहनकर सर पर कफन
ऐसे भारत के महान वीरों को मेरा दिल से नमन।।


दुश्मनों , तुम सुनों , इस जमीं के लिए
हम लाशों पे लाशें बिछा जायेंगे
हर कदम में उठेंगी वो चिंगारिया
आग ऐसी दिलों में जला जायेंगे

दर्द को कर विदा , हम तो लड़ जायेंगे
जो ना करना पड़े , वो भी कर जायेंगे
चीर देंगे….. दिल अपना , बहा जायंगे
हर लहू जो गिरेगा , वतन के लिए

दुश्मनों , तुम सुनों , इस जमीं के लिए
हम लाशों पे लाशें बिछा जायेंगे

वो हिमालय भी तब , पिघल जायेगा
सरहदों पर जब अपने कदम बढ़ायेंगे
हर दुखों को हम अपने ,तो सह जायेंगे
रक्षा करने को हम , इस वतन के लिए

दुश्मनों , तुम सुनों , इस जमीं के लिए
हम लाशों पे लाशें बिछा जायेंगे
हर कदम में उठेंगी वो चिंगारिया
आग ऐसी दिलों में जला जायेंगे
-Saurabh Patel


*हिंदू साम्राज्य की जिसने,रच दी थी अमर कहानी*
*बोलो बोलो जय शिवाजी,जय जय समर भवानी*
*जो त्याग पराक्रम युद्ध कला का, था अभिनव वरदानी*
*दुश्मन भी जिसका लोहा माने, ऐसा था अद्भुत अरमानी*
*भारत में युगों युगों गायी जायेंगीं, जिसकी कथा कहानी*
*सुन सुन कर गाथा जिसकी, युवाओं में रहेगी अखंड जवानी*
*जिसकी देशभक्ति की गर्जन से, मुर्दों में भी भर जाये रवानी*
*शिवनेरी सिंह की दहाड़ से,सारे मुगलों का उतर गया था पानी*
*शिवा का था स्वप्न एक ही, भारत का सोया स्वाभिमान जगाना*
*मंत्र स्वदेशी, तंत्र स्वदेशी,रग रग में स्वदेश भाव अटल बहाना*
*नमन करूं शिवराज तुम्हारा, तुमने हिंदू राष्ट्र का संकल्प जगाया*
*शस्त्र शास्त्र का सारा बल पौरुष अर्पित कर, सबल यह राष्ट्र बनाया*
*हिंदू साम्राज्य की जिसने,रच दी थी अमर कहानी*
*बोलो बोलो जय शिवाजी,जय जय समर भवानी*


मैं स्वतंत्र हूँ…!!
लोकतंत्र हूँ…!!
मैं भारत हूँ…!!
मैं स्वतंत्र हूँ…!!
मैं भारत हूँ…!!
-Deep Bawara


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top