Life Learning Friendship Trust Bharosa Quotes in Hindi Images
![Life Learning Friendship Trust Bharosa Quotes in Hindi Life Learning Friendship Trust Bharosa Quotes in Hindi](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2015/05/Life-Learning-Friendship-Trust-Bharosa-Quotes-in-Hindi.jpg)
किसी पर भरोसा करो तो आखिरी सांस तक करो!
या तो एक सच्चा दोस्त पाओगे या एक अच्छी शिक्षा…!!
Kisi Par Bharosa Karo To Akhri Sans Tak Karo…
Ya To Ek SACCHA DOST Paoge Ya Ek ACCHI SIKCHA…!!
नाम से दोस्तों की कुछ बातें याद आती हैं,
हमे बिती हुई स्कूल की कुछ यादें याद आती हैं।
अब सारे दोस्त एक-दुसरे से दुर हैं।
क्योंकि सब पढ़ाई में चुर है,
और पढ़ाई के चलते ही मजबूर हैं ।।
![Dost Ki Yaad Shayari in Hindi Status Image Dost Ki Yaad Shayari in Hindi Status Image](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2015/05/Dost-Ki-Yaad-Shayari-in-Hindi-Status-Image.jpg)
ऐ दोस्त,
तेरी याद में मेरा बुरा हाल है ।
तू बता,
तेरा क्या खयाल है ।।
ऐ दोस्त तेरी याद में कुछ बातें लिखता हूँ ।
जरा गौर फरमाना अपनी ज्जबाते लिखता हूँ ।।
अकेले बैठ के तो अब शराब भी पिआ नहीं जाता।
तेरी वो पागलों जैसी बातें सुने बिना जिया नहीं जाता ।।
मोहब्बत के थे अपने कायदे
वो भी कुर्बानी मांगती थी
दोस्त या प्यार में से कोई एक
वो चुनवाना चाहती थी
मगर मोहब्बत चुन तूने गलती करदी
अपनी ना समझी की मिसाल बना दी
दोस्तो से बड़कर कोई नहीं
समझने में तूने देर करदी ।
ख़ाता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया,
दोस्ती तो एक नशा है
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
मिली हैं रूहें तो,
रस्मों की बंदिशें क्या हैं
यह जिस्म तो ख़ाक हो जाना है,
फिर रंजिशें क्या है।
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है,
दोस्तों के साथ मुस्कुराने में।।