Jay Jay Jay Maa Bhagwati!!

shardiya navratri wishes, status, greeting cards, shayari in hindi with images for facebook, twitter, instagram and whatsapp status

Jay Jay Jay Maa Bhagwati Navratri Wishes in Hindi With Images
Jay Jay Jay Maa Bhagwati Navratri Wishes in Hindi With Images

दुख हरती, मंगल करती
जय जय जय मां भगवती!
आप सभी को नवरात्रि पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएं!!

Dukh Harti, Mangal Karti,
Jay Jay Jay Maa Bhagwati!!
Aap Sabhi Ko Navratri Parv Ki
Hardik Shubhkamnaye!!


सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

माँ अम्बे आप सभी को सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति, वैभव एवं आरोग्य प्रदान करें।

शरदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏 जय माता दी🙏

Happy Navratri Wishes in Hindi


सती से पार्वती और पार्वती से महाकाली
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं, हे मां संकट हरने वाली।

शुम्भ-निशुम्भ विदारे और मधु-कैटभ संहारे
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
जिनके मुकुट में स्वयं शोभायमान हैं चांद सितारे।

महिषासुर धुम्रलोचन रक्तबीज, सबको यमलोक पहुंचाया,
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
जिनकी स्वर्ण समान निर्मल है काया।

प्रकृति हो तुम और मनुष्य तुम्हारे बच्चे
मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
जिनके चरण-कमल हैं अमृत से भी सच्चे।

ब्रह्मा की ब्राह्मणी, विष्णु की वैष्णवी और
शिव की शिवा हो तुम, मैं कैसे तुम्हारी व्याख्या करूं,
हे मां आदिशक्ति, हर जीव में बस्ती आत्मा हो तुम।


समाज का असली चेहरा दिखाएगी
वेदना से फिर वन्दना बन जाएगी
हवस फेंक देती है जिसे सड़कों में निगलकर
वो कन्या इस नवरात्र भी पूजी जाएगी!!


Shardiya Navratri Wishes in Hindi Images


Shardiya Navratri Wishes in Hindi Images
Shardiya Navratri Wishes in Hindi Images

हर माँ में, एक रूप तेरा
माँ हमने पाया है,
जिस ममता की छाँव में
जी रहे हैं, माँ तेरा ही साया है…


दुर्गा अषटमी का व्रत है आज
माने जग संसार।
निष्ठा भाव से जो भी पूजा करै
सो हो जाये उद्धार।।

आओ हम सब शीष झुकायें,
माँ के चरणों में 🌷🌹🌺पुष्प चढ़ायें।
श्रधा-भाव और निष्ठा भाव से,
माता का हम आशीष पायें।


तप का किया तूने आचरण,
ब्रह्मचारिणी नाम फिर तूने पाया,
घोर तपस्या देख तेरी को,
तपश्चारिणी भी तुझे बुलाया,
तेरी उपासना जो भी हैं करता,
तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम में वृद्धि होती,
माला,कमण्डल किया तूने धारण,
एक हज़ार वर्ष खाये फल-फूल है,
सौ वर्षो तक रही जमीन पर,
तीन हज़ार वर्ष तक टूटे पत्र बिल्व के खाये,
जब छोड़ा तूने पत्तो को खाना लोगो ने तुझे “अर्पणा” भी बुलाया
फिर हजारों वर्षो तू निर्जल और निराहार रही है,
ऐसी तपस्या कोई और कर ना पाया,
देवता और ऋषिगणों को खुश किया है,
उन्हें फिर शिव जी का “चंद्रमौलि” रूप तुम्हे वर में दिया है,
नवदुर्गा का दूसरा रूप “ब्रह्मचारिणी” माँ तुम ने लिया हैं…


मम् हृदय वासिनीं ! हे ब्रह्मचरिणीं !
एतद् जगतस्य प्राणिनाम् रक्षां कुरु…
वयम तव प्रार्थनाम् कुरुम: धरणीं !
मार्ग: नापि दृष्यसि सहाय मम् गुरु…


नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..
माता रानी की आप सभी के जीवन मे असीम कृपा बनी रहे,,
माँ आप सभी को इस corona Virus जैसे राक्षस से
लड़ने की शक्ति प्रदान करें,
आप स्वस्थ रहे घर पर रहकर ही माँ की पूजा अर्चना करें..
जय माता रानी की.. 🙏 🙏 🚩🚩🚩🚩


महागौरी शीश झुकाऊं करूं अर्पण हलवा
त्रृटियां मेरी माफ करना समझ के मुझे बच्चा
कैसे करें कन्या भोज, है जगत अंधियारा
कृपा दृष्टि सदैव रखना करती रहूं मैं भंडारा
कालरात्रि महागौरी भवानी है तेरे अद्भुत रूप
दैत्य का संहार कर,खिले फिर नवचेतन फूल।
जय माता दी 🙏


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top