Dussehra Kyun Manate Hai?

Best Collection of Dussehra Wishes in Hindi, Dussehra Greetings Messages in Hindi WIth Images Share WIth Facebook and Whatsapp Friends and Family

Dussehra Greetings in Hindi Wishes With Images
Dussehra Greetings in Hindi Wishes With Images

दशहरा क्यों मनाते है?
क्योंकि अर्धम पर धर्म, झूठ पर सत्य, अन्याय पर न्याय
और बुराई पर अच्छाई की विजय हो!!
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Dussehra Kyun Manate Hai?
Kyunki Adarm Par Dharm,
Jhoot Par Satya, Anyay Par Nyay
Aur Burai Par Acchai Ki Vijay Ho!!
Aapko Dussehra Ki Hardik Shubhkamnaye


In Dussehra festival,
where lord Rama was celebrated for killing Ravana
I saw my Goddess,
my Sita. She disappeared into the crowd in a blink of an eye.
Oh yes ! Angels won’t stay long in one place.

Happy Dussehra Wishes in Hindi


रावण ने सीता को उठाया था,
पर बिन पूछे कभी हाथ न लगाया था।
मर्यादाओं का रखा सदा मान था,
सीता का किया हमेशा सम्मान था।


राम ने फिर भी किया रावण का वध,
क्युँ फिर आज होते हैं बलतकार के मुकदमे रद्द।
क्या आज की नारी सीता से कम है,
क्युँ नहीं आती मर्दों को शरम है।


Shubh Dussehra Greetings Images in Hindi
Shubh Dussehra Greetings Images in Hindi

स्त्रीओं को आज बाहर निकलने से भी लगता है डर,
ये देख तो रावण का भी शरम से झुक जाएगा सर।
हर चढते दिन पर यहाँ एक जान ढलती है,
क्योंकि हर ढलती श्याम यहाँ एक सीता जलती है।


लोग कहते है – रावण जल गया!
मै कहता हूँ – रावण हवा मे घुल गया!
और थोडा थोडा सबके भीतर घुस गया!
देखो! सबकी हरकतों मे दृष्टीगोचर हो रहा है!


प्रिय परिवारजनों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक त्योहार है दशहरा।
दशहरा अर्थात दस बुराइयों का हर लेना।
यह काम केवल अपने अंदर के राम को जगाकर ही सम्भव है।
इसलिए इस विजय दशमी रावण यानी दशानन को
जानने व उस के संहार के लिए राम का चिंतन करें।


Happy Dussehra Shubh Dussehra in Hindi Wishes
Happy Dussehra Shubh Dussehra in Hindi Wishes

Dussehra Quotes in Hindi

“आश्चर्य है ना की रावण को जलाने से पहले
हम ही उसे बना के खड़ा करते है।”


बुराई का कद कितना भी #ऊँचा हो
सत्य से #छोटा ही होता है.. ✍🏻

मर्यादा में रहकर हर काम करना होगा..
सुख दुख आए अगर मेरे साथ चलना होगा..
सीता सी परीक्षा दूंगी हर बार मैं.. मगर
हे प्रिय तुम्हे भी राम सा बनना होगा..।


वो भी राम बनकर मिलता रहेगा।
जिसके अंदर का रावण जिंदा है।।


Ravan had more than one face
And as we all know
“Jitne Muh Utni Baatein”
So, burn that Ravan inside you
and better have one face.


Dussehra Quotes in Hindi Images
Dussehra Quotes in Hindi Images

कितना आसान है,
रावण का पुतला बनाना और जलाना
जैसे लोगो ने बना दिया, और जला दिया
मगर हम ही जानते है कितना मुश्किल है
किसी रावण को हराना
चाहे वह हमारे भीतर हो या बाहर!


आइए करें रावण रूपी आतंकों का नाश
फहराएँ विजय पताका आज….
बड़ों का लेकर आशीर्वाद
छोटों का लेकर शुभ प्यार
समाज में करें , कुरीतियों का नाश
बढ़ने ना पाए अनीति व अत्याचार का राज
लग जाए ना हम सब को
यूँ रावण की बुरी नजर
हर तरफ बरसात हो जाए….
प्रभु श्री राम जी का आशीष व प्यार 🙏🙏🌹


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top