10 Best Happy Diwali Greeting Wishes in Hindi With Images

Diwali Wishes in Hindi, Deepawali Messages on Image in Hindi for Facebook and Whatsapp Friends and Family Here Are Best Collection of 10 Best Deepavali 480×360 Wallpaper and Pictures Greetings You Can Share This Wishes With You Friends and Family.

Happy Diwali Images in Hindi
Happy Diwali Images in Hindi

दीपावली में दीपो का दीदार खुशियो के साथ मुबारक हज़ार.
 “हैप्पी दिवाली”

Happy Diwali Photo in Hindi for Facebook Status Update
Happy Diwali Photo in Hindi for Facebook Status Update

मुसकरते हँसते दीप तुम जलना,
जीवन मैं नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
“हैप्पी दिवाली”

Happy Deepavali Images in Hindi for Whatsapp
Happy Deepavali Images in Hindi for Whatsapp

Happiness is in the air
because it is the ambiance of Diwali
which is everywhere. Shower love, care,
and joy on everyone you meet.
Rejoice on this blessed occasion and
spread sparkles of peace and goodwill.
Have a Happy Diwali!

Hindi Diwali Wallpapers Images for Facebook
Hindi Diwali Wallpapers Images for Facebook

Wish you all a very very
happy diwali and hope that every person
transform from the darkness to the happiness.

Latest Diwali Hindi Greetings for Facebook Friends
Latest Diwali Hindi Greetings for Facebook Friends

On this auspicious occasion,
May joy, prosperity, and happiness
Illuminate your life and your home.
Wishing you a Happy Diwali

Diwali Ki Shubhkamnaye in Hindi With Images
Diwali Ki Shubhkamnaye in Hindi With Images

Deepak ki roshni se roshan ho sara jag sansar
Liye saath Sita aur laxman ko Ram ji hain aaye
Har shehar yu lage mano ayodhya ho,
Aao har dwar, har gali, har mod pe hum deep jalaye
Diwali ki Subhkamnayein!

Hindi Best Wishes Greetings Images for Diwali Festival
Hindi Best Wishes Greetings Images for Diwali Festival

Aapko Aur Aapke Parivar Ko
Deepavali Ki Hardik Subhkamnaye!

Subh Deepavali Images for Facebook and Whatsapp
Subh Deepavali Images for Facebook and Whatsapp

Ashirwad Mile Bado Se
Sahyog Mile Apno Se
Khusiya Mile Jag Se
Doulat Mile Rub Se
Yahi Dua Karte He Hum Dil Se
Wish You A Very Happy Diwali

Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi With Images
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi With Images

Dosto Se Har Lamhe Me Diwali Hai,
Dosti Ki Ye Dunia Diwani Hai,
Dosto Ke Bina Jindgi Bekar Hai,
Dosto Se Hi To Jindgi Me Bahar Hai..!!

Diwali Wishes in Hindi With Images and Wallpapers
Diwali Wishes in Hindi With Images and Wallpapers

Andhera Hua Dur Raat Ke Saath
Nayi Subha Aayi Diwali Leke Sath
Ab Ankhne Kholo Dekho Ek Message Aaya Hai
Diwali Ki Subh Kamna Sath Laya Hai.
“Happy Diwali”


||🏵||
माँ लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिये काम की बातेँ ~
दीपावली में कहाँ ~ कहाँ जलाये दीपक..!!
||🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿||
👍सबसे पहले घर के मंदिर में जहां लक्ष्मी का मुख्य पूजन करें.. वहां अखंड दीपक जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए।

👍दिवाली की रात घर के किचन में भी दीपक जरूर जलाना चाहिए। किचन को घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।

👍दिवाली की रात पूजा घर में चारों कोनों में चतुर्मुखी दीपक जलाना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि दिवाली की पूरी रात दीपक यहां जलता रहे।

👍धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ दीपक अवश्य लगाएं।

👍बेलपत्र के पेड़ के नीचे दिया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर होती हैं।

👍एक दीपक वहां लगाएं जहां पीने के पानी रखा जाता है।

👍घर के तुलसी चौरे में दीपक लगाएं। यहां दीपावली के अलावा भी हर दिन दीपक लगाना चाहिए।

👍 पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। मगर, ध्यान रखें कि दिया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है। यह उपाय दिवाली वाली रात में करना है।

👍 घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दिया जरूर जलाएं। इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

👍घर के आस-पास स्थित मंदिर में भी एक दिया लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और क्लेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है।🙏🏻🙏🙏🙏🙏🙏 🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹. शुभ सँध्या 🌹💐🌸💮🏵🌹🥀🌺🌻🌼🌷🌱🌲🌳🌴 हरे कृष्णा राधे राधे 🌱🌲🌳🌴🌿🌾☘🍀 NO CRACKERS 🌱🌳🌴🌵🌾🌿🍀


🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
एक दिया सादा हो इतना ,
जैसे साधु का जीवन ,🕯

एक दिया इतना सुन्दर हो ,
जैसे देवों का उपवन |🕯

एक दिया जो भेद मिटाए ,
क्या तेरा क्या मेरा है ,🕯

एक दिया जो याद दिलाये ,
हर रात के बाद सवेरा है |🕯

एक दिया उनकी खातिर हो ,
जिनके घर में दिया नहीं ,🕯

एक दिया उन बेचारों का ,
जिनको घर ही दिया नहीं |🕯

एक दिया विश्वास दे उनको ,
जिनकी हिम्मत टूट गयी ,🕯

एक दिया उस राह में भी हो ,
जो कल पीछे छूट गयी |🕯

एक दिया जो अंधकार का ,
जड़ के साथ विनाश करे ,🕯

एक दिया ऐसा भी हो , जो
भीतर तक प्रकाश करे ||🕯

सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं..🕯🕯
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯


आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं,
माता लक्ष्मी गणेश भगवान और सरस्वती माँ की कृपा
आपके समस्त परिवार पर होवे।
सम्पन्नता और उत्तम स्वास्थ्य से ईश्वर आपको भरपूर रखे
🙏🙏🙏🙏🙏


दिवाली ऐसी हो
जो सब संग साथ मनाई जाए।

जब घर थोड़ा जल्दी पहुंचा जाए
और तैयारियों में संग हाथ बटाएं जाएं।

जब कोई बनाए रंगोली
तो कोई द्वार पर तोरण लगाए
कोई लगाए फूल माला
तो कोई थाल में दिए लगाए
कोई पुराए चौक
तो कोई पूजा की थाल सजाए
तैयारियां भी बन जाए उत्सव
जो सब संग साथ आ जाएं।।

समय से कीमती और दूजा कोई उपहार नहीं,
अपनों को देकर यह उपहार दीपों के पर्व दीपोत्सव को और भी पावन बनाएं।।

दीपावली पर्व की आप व आपके परिवार को मेरी ओर मेरे परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।

गणेश जी और माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप व आपके परिवार पर बनी रहे,कुबेर जी आपके भंडारे भरते रहे तथा आप धन-धान्य, यश-कीर्ति एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण बने रहें, यही प्रभु से मेरी प्रार्थना है।


आइये दीवाल पर तोहफ़े ठीक से छाँटे,
इस बार मिठाई नहीं, भरपूर मिठास बाँटे।।।

चलो मिलकर इस बार दीवाली ऐसे मनायें,
दिये तो जलायें पर, किसी का दिल ना जलायें।।।

नये दिये जलाने से बेहतर हैं,
जो दिये बुझ रहे हैं, उन्हे बचायें।।।

रोशनी करने का ढंग बदलना होगा,
दिया जलाकर नहीं, दिया बनकर जलना होगा।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top